‘सैटेलाइट शंकर’ का गाना ‘जय हे’ रिलीज, 8 नवम्बर को रिलीज होगी फिल्म

मुंबई। अभिनेता सूरज पंचोली की आगामी फिल्म ‘सैटेलाइट शंकर’ का देशभक्ति गाना ‘जय हे’ मंगलवार को रिलीज हो गया है। इस गाने को सलमान अली ने गाया है। इस गाने का म्यूजिक संदीप शिरोडकर ने तैयार किया है, जबकि लिरिक्स मनोज मुंतसिर के है। फिल्म के प्रोड्यूसर आश्विन वरदे ने फिल्म का यह गाना सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आश्विन वरदे ने लिखा- ‘जय हे’ एक ऐसा गीत है जो सैनिकों का राष्ट्र के प्रति प्रेम को परिभाषित करता है! वहीं मनोज मुंतसिर ने भी फिल्म का यह गाना ट्विटर पर शेयर किया है। मनोज ने ट्वीट किया- ‘झुकता है सिर्फ दो के आगे सर मेरा…पहला तो है तिरंगा, फौजी दूसरा! ‘सैटेलाइट शंकर’ एक देशभक्ति फिल्म है। इस फिल्म से सूरज पंचोली चार साल बाद बड़े परदे पर वापसी कर रहे है। फिल्म में उनके साथ मेघा आकाश है। फिल्म एक फौजी की जिंदगी पर आधारित है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हुआ था। फिल्म में देशभक्ति के साथ-साथ ड्रामा और रोमांस भी है। इस फिल्म को इरफ़ान कमल ने डायरेक्ट किया है, जबकि फिल्म को भूषण कुमार, मुराद खेतानी, कृष्ण कुमार और अश्विन वरदे संयुक्त रूप से प्रोड्यूस कर रहें है। ‘सैटेलाइट शंकर’ 8 नवम्बर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

This post has already been read 5858 times!

Sharing this

Related posts