‘जैकलीन आई एम कमिंग’ का ट्रेलर आउट, 18 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

मुंबई। फिल्म ‘जैकलीन आई एम कमिंग’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 18 अक्टूबर को रिलीज होगी। फिल्म में पीपली लाइव फेम रघुवीर यादव और साउथ की एक्ट्रेस दिवा धनोया मुख्य भूमिका में है। फिल्म की कहानी एक साधारण व्यक्ति काशी तिवारी (रघुवीर यादव) की जिंदगी पर आधारित है। फिल्म में एक हिन्दू व्यक्ति काशी तिवारी को एक क्रिश्चन लड़की से प्यार हो जाता है और वह उससे शादी भी कर लेता है। शादी के बाद दोनों खुश रहते हैं। एक दिन अचानक जैकलीन की तबीयत खराब हो जाती है जिसके बाद काशी उसे डॉक्टर के पास ले जाता है, जहां डॉक्टर उसे बताता है कि जैकलीन को मानसिक बीमारी है और उसे मेंटल अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ेगा। डॉक्टर की सलाह के बाद काशी जैकलीन को मेंटल हॉस्पिटल में भर्ती कर देता है और कुछ दिन बाद वह जैकलीन से मिलने पहुंंचता है। उसे लगता है कि जैकलीन अब पहले से ठीक है। वह डॉक्टरों से जैकलीन को वापस अपने साथ ले जाने के लिए कहता है, लेकिन डॉक्टर मना कर देता है। क्या काशी कभी जैकलीन को हॉस्पिटल से बाहर निकाल पायेगा या नहीं, यह जानने के लिए फिल्म देखना होगा। फिल्म में प्रेम और इंतजार का बखूबी चित्रण किया गया है। फिल्म में रघुवीर यादव के अलावा शक्ति कुमार और प्रेस फाउंडेशन ऑफ इंडिया क्लब के संयोजक अमर आनंद भी अहम भूमिका में है। फिल्म की स्क्रिप्ट पिंकू दूबे ने लिखी है, जबकि फिल्म का निर्देशन बंटी दुबे ने किया है। मनीष गिरी ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।

This post has already been read 5979 times!

Sharing this

Related posts