ईरान के विदेश मंत्री से मिलना जल्दबाजी होती : ट्रम्प

बिआरित्ज (फ्रांस)। अमेरिका के राष्ट्रपेति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को कहा कि ईरान के शीर्ष राजनयिक से मुलाकात करना जल्दबाजी होती। साथ ही उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि वाशिंगटन ईरान में सत्ता परिवर्तन के बारे में नहीं सोच रहा है। गौरतलब है कि फ्रांस के तटीय शहर बिआरित्ज में सोमवार को जी7 शिखर सम्मेलन संपन्न हुआ। इस सम्मेलन में शनिवार को तब नाटकीय मोड़ आया जब ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जवाद जरीफ तेहरान के विवादित परमाणु कार्यक्रम पर राजनयिक गतिरोध के संबंध में चर्चा करने के लिए बिआरित्ज पहुंच गए। जरीफ की यहां मौजूदगी अप्रत्याशित थी और यह फ्रांस की तरफ से ईरान और अमेरिका के बीच जारी तनाव कम करने की कोशिश थी। फ्रांस के राजनयिकों ने बताया कि ईरान के विदेश मंत्री ने ट्रम्प से मुलाकात नहीं की लेकिन एक जगह दोनों नेताओं की मौजूदगी ने दोनों के बीच नरमी की उम्मीद पैदा कर दी। ट्रम्प ने शिखर सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, ‘‘ मुझे लगता है कि उनसे मिलना जल्दबाजी होती।’’ उन्होंने कहा कि उन्हें पता था कि जरीफ यहां पहुंच रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा, ‘‘ हम सत्ता परिवर्तन के बारे में नहीं सोच रहे हैं।’’

This post has already been read 6424 times!

Sharing this

Related posts