नई दिल्ली — इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में आज क्रिकेट प्रेमियों को एक ऐतिहासिक पल देखने को मिला। युवा बल्लेबाज वैभव शर्मा ने महज 35 गेंदों में शतक ठोककर नया रिकॉर्ड बना दिया। उनकी इस विस्फोटक पारी ने न सिर्फ उनके टीम को जीत दिलाई, बल्कि आईपीएल के इतिहास में भी नया अध्याय जोड़ दिया।
मैच के दौरान वैभव ने शुरुआत से ही आक्रामक तेवर दिखाए। चौकों और छक्कों की बारिश करते हुए उन्होंने मात्र 35 गेंदों में 100 रन पूरे कर लिए। इस दौरान उन्होंने 11 छक्के और 7 चौके लगाए। उनके इस अद्भुत प्रदर्शन ने स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और करोड़ों टीवी दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
वैभव की इस पारी ने कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए। इससे पहले आईपीएल में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम था, जिन्होंने 30 गेंदों में शतक जड़ा था। हालांकि, वैभव का 35 गेंदों में शतक अब भारतीय खिलाड़ियों में सबसे तेज शतक बन गया है।
मैच के बाद वैभव ने कहा,
“मैं हमेशा बड़े मंच पर खुद को साबित करना चाहता था। टीम के सपोर्ट और मेरी मेहनत का नतीजा है ये पारी। मेरा सपना है कि आने वाले समय में देश के लिए भी कुछ बड़ा करूं।”
सोशल मीडिया पर भी वैभव शर्मा की इस पारी की जमकर सराहना हो रही है। क्रिकेट के दिग्गजों से लेकर फैंस तक, सभी ने उनके इस ऐतिहासिक प्रदर्शन को सलाम किया है।
आईपीएल 2025 में यह कारनामा न केवल वैभव के करियर को एक नई ऊंचाई देगा, बल्कि आने वाले मैचों में दर्शकों की उम्मीदें भी कई गुना बढ़ा देगा।
This post has already been read 118 times!