रांची । रांची के नामकुम प्रखंड के 40 आंगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा। इसे लेकर रांची जिला प्रशासन और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के बीच शनिवार को एमओयू हुआ।
उपायुक्त राय महिमापत रे और इंडियन ऑयल कारपोरेशन लिमिटेड के उप महाप्रबंधक (एचआर, सीएसआर) बीएसओ प्रमोद रंजन ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये। सीएसआर के तहत आईओसीएल आंगनबाड़ी केन्द्रों को मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र के रुप में विकसित करने के लिए 60 लाख रुपये देगा।
इस मौके पर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सुमन सिंह ने बताया कि इन मॉडल आंगनवाड़ी केंद्रों में आने वाले बच्चों को मानसिक, शैक्षणिक और शारीरिक रूप से विकसित करने के लिए विशेष ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के पोषण पर मुख्य फोकस रहेगा, ताकि बच्चे कुपोषण का शिकार नहीं हों। जो कुपोषण के शिकार हैं, उन पर विशेष ध्यान रखा जायेगा। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी केन्द्रों को ज्वॉयफुल लर्निंग सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा। जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों शहरी क्षेत्रों के प्राइवेट स्कूलों की तरह खेल-खेल में पढ़ सकेंगे। इसके अलावा अन्य सुविधाएं भी आंगनबाड़ी केन्द्रों को उपलब्ध करायी जायेगी।
This post has already been read 7482 times!