रांची। चुनावी प्रक्रिया शुरू होने से पहले रांची ट्रांसपोर्ट नगर एवं घनबाद बरटांड़ बस स्टैंड के निर्माण के लिए शिलान्यास कराने का निर्देश नगर विकास सचिव अजय कुमार सिंह ने दिया है। उन्होंने कहा है कि इन दोनों परियोजनाओं की निविदा जल्द से जल्द निकाली जाये। इसके अलावा रांची के खादगढा अंतर्राज्जीय बस टर्मिनल ( आइएसबीटी ) और जमशेदपुर आइएसबीटी से संबंधित विस्तृत कार्य प्रतिवेदन ( डीपीआर ) इस सप्ताह के अंत तक उपलब्ध कराने का निर्देश परामर्शी कंपनी आइडेक को दिया गया है।सोमवार को प्रोजेक्ट भवन स्थित सचिव कार्यालय कक्ष में जुडको द्वारा क्रियान्वित करायी जा रही परिवहन सें संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान सचिव ने यह निर्देश दिया।
सचिव को जुडको के अधिकारियों एवं परामर्शी आइडेक द्वारा बताया गया कि रांची ट्रांसपोर्ट नगर का ड्राफ्ट डीपीआर बन गया गया है। इस पर सचिव ने इस सप्ताह के अंत तक डीपीआर उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। डीपीआर मिलने के बाद टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर परियोजना का शिलान्यास कराने का निर्देश दिया।धनबाद ( बरटांड़ ) बस स्टैंड का डीपीआर तैयार है। इस परियोजना के लिए भी जल्द से जल्द निविदा निकालने का निर्देश सचिव ने दिया। सचिव को बताया गया कि जमशेदपुर आइएसबीटी इंस्पेक्शन एवं फिजिबीलिटी रिपोर्ट तैयार हो गयी है, जिस पर तकनीकी स्वीकृति भी मिल चुकी है। आइडेक द्वारा बताया गया कि जमशेदपुर आइएसबीटी से संबंधित डीपीआर शनिवार तक जमा कर दिया जायेगा।
खादगढ़ा आइएसबीटी के संबंध में परामर्शी आइडेक द्वारा सचिव को बताया गया कि इस परियोजना से संबंधित फिजिबीलिटी रिपोर्ट जुडको को उपलब्ध करा दी गयी है। मंजूरी मिलते ही डीपीआर उपलब्ध करा दिया जायेगा। इस सचिव ने निर्देश दिया कि खादगढा आइएसबीटी से संबंधित परियोजना की निविदा जल्द से जल्द निकालने का प्रयास किया जाये।बैठक में नगर विकास विभाग के संयुक्त सचिव संजय बिहारी अंबष्ठ, जुडको के पीडीटी राजीव कुमार वासुदेवा, जीएम बीरेंद्र कुमार, एजीएम अखिलेश कुमार सिंह, एजीएम सुशील कुमार, प्रोजेक्ट मैनेजर शितांषु वैभव और परामर्शी आइडेक के अधिकारी उपस्थित थे।
This post has already been read 7929 times!