बेंगलुरू। इंफोसिस ने ‘लाइव एंटरप्राइजेज स्वीट’ पेश करने की घोषणा की है। यह डिजिटल सेवाओं, समाधानों का एक समग्र मंच होगा जो मौजूदा कारोबारों को उनके डिजिटलीकरण की प्रगति में मदद करेगा। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘लाइव एंटरप्राइजेज स्वीट संगठनों (कारोबारों) को अपनी प्रक्रिया तेज करने, ग्राहक सुविधाएं देने और वास्तविक समय में उनकी मूल्यांकन प्रणाली को बेहतर बनाने में सक्षम बनाएगा।’’ यह डिजिटल प्रक्रियाओं के माध्यम से संगठनों को उनके कर्मचारियों, ग्राहकों एवं सहयोगियों के अनुभवों को नए तरीके से विस्तारित करने में मदद करेगा। कंपनी ने कहा कि वह लाइव एंटरप्राइजेज स्वीट का प्रयोग आंतरिक तौर पर अप्रैल 2019 से कर रही है।
This post has already been read 6153 times!