देश के विनिर्माण क्षेत्र में वृद्धि 52.7 अंक पर पहुंची

नई दिल्ली। विनिर्माण क्षेत्र के लिए अच्छी खबर आई है। समाप्त हुए मई माह में इस क्षेत्र की रफ्तार में वृद्धि दर्ज की गयी। सोमवार को लंदन बेस आईएचएस मार्किट की सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक निक्की इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेजिंग मैनेजर्स सूचकांक (पीएमआई) मई महीने में बढ़ोतरी के साथ 52.7 अंक पर पहुंच गयी है,जो इसके पिछले महीने 51.8 अंक पर था। यह पिछले तीन महीने में इस क्षेत्र में सबसे बेहतर वृद्धि को दर्शाता है। आईएचएस मार्किट की मुख्य अर्थशास्त्री और इस सर्वेक्षण रिपोर्ट की लेखिका पॉलियाना डि लीमा ने कहा है कि मांग बढ़ने के साथ मई में खाली हुई इन्वेंटरी को फिर से भरने के लिए भारतीय कंपनियों ने उत्पादन में बढ़ोत्तरी की है। इससे विनिर्माण गतिविधियां बढ़ी हैं। सर्वेक्षण रिपोर्ट के मुताबिक सामानों के उत्पादकों की धारणा मजबूत होने, नये ठेके मिलने  के दम पर इस क्षेत्र में रोजगार बढ़े हैं। फरवरी के बाद यह वृद्धि सबसे अधिक है। जबकि आईएचएस मार्किट की रिपोर्ट में पड़ोसी चीन के विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि मई माह में 50.2 अंक बताई गई है। उल्लेखनीय है कि भारत में लगातार 22वां महीना है जब विनिर्माण क्षेत्र में वृद्धि 50 अंक से ऊपर रहा है। पीएमआई का 50 अंक से ऊपर रहना विनिर्माण गतिविधियों में विस्तार और 50 अंक से नीचे रहना संकुचन को दर्शाता है। बता दे कि आईएचएस मार्किट लिमिटेड  लंदन स्थित वैश्विक सूचना प्रदाता कंपनी है।  जिसका गठन 2016 में किया गया था।

This post has already been read 6675 times!

Sharing this

Related posts