देवास के जुड़वा भाई के निर्देशन में बने भारत का पहला थीएट्रिकल शो आज होगा रिलीज

मुंबई। हुनर के एक ही मंच पर पहली बार एक साथ एक्टर्स, सिंगर्स और डांसर्स का महा-मुकाबला लेकर आने वाला इंडिया का पहला यूनिक थीएट्रिकल रियलिटी शो ‘द वॉर ऑफ टैलेंट’ 14 नवंबर को यूट्यूब पर रिलीज हो रहा है। भारत के अलग-अलग प्रांत से तकरीबन 10,000 हुनरबाजों का ऑडिशन लेने के बाद उनमें से चुने गये। 200 नायाब कलाकार 36 एपिसोड के इस पहले सीजन में एक ही मंच पर 36 खूबसूरत कहानियां और 40 मेलोडियस गानों के साथ अपने-अपने हुनर का जलवा पेश करेंगे। इस अनोखे शो की परिकल्पना और निर्देशन बॉलीवुड, डायरेक्टर और एक्टर पराग और प्रयास चौधरी की टैलेंट जुड़वा जोड़ी ने किया। इस शो को श्रीराम फिल्म क्रिएशन के रोहित और सोहित मैथिल की जुड़वा जोड़ी के साथ आसिफ और दानिश पटेल ने प्रोड्यूस किया है। शो में संचालक के रूप में 150 से ज्यादा फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके मशहूर कलाकार राहुल देव नजर आएगे। निर्णायक मंडली में रियलिटी शो ‘डांस इंडिया डांस’ और ‘झलक दिखला जा’ के विनर फेमस डांसर कोरियोग्राफर सलमान यूसुफ खान, मॉडल और अभिनेत्री मुग्धा गोडसे और सिंगर व म्यूजिक डायरेक्टर इस्माइल दरबार रहेंगे। शो के इरशाद दलाल और अजय चौहान स्क्रीप्ट राइटर हैं, जबकी शो के म्यूजिक कंपोजर आनंद सिंह, निधि शर्मा, राहुल नायर, अभय त्यागी, रोहित शर्मा, अभिजीत पांडे और लिरिक्स राइटर इरशाद दलाल, राजेश, धीरज, रोहित शर्मा, अवनीश राही, आनंद सिंह, कमलेश धुंडाले, सुधीर दुबे, अजय अंजुम, रमेश पांडे होंगे। 14 नवंबर को रिलीज हो रहे इस शो में जीवन के नव-रस के रंगों में रंगी 36 कहानियों वाला टैलेंट का ये महावार अंग्रेजी सब-टाइटल के साथ देखने को मिलेगा। द वॉर ऑफ टैलेंट टीम के सदस्य अभिजीत पांडे, राहुल भोंडवे, शिवानी पांडे, ऐलन आंथोनी, मानसी रस्तोगी, नीरज शर्मा, मयंक चौधरी, ऐश्वर्या चौधरी, हितेश कूमर्वत, विवेक कुमार, शान्तनु सिंह के साथ और भी सहभागियों ने अहम भूमिका निभाई है। शो के प्रोमो को रेमो डिसूजा जैसी कई फिल्मी हस्तियों ने सराहा और शुभकामनाएं दी।

This post has already been read 6447 times!

Sharing this

Related posts