भारत को 5 लाख करोड़ की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण

दिल्ली : नीति आयोग की बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ पर भी जोर दिया। पीएम ने हाल के लोकसभा चुनाव को दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक अभ्यास बताते हुए कहा कि अब यह सही समय है कि देश का हर नागरिक भारत के विकास के लिए काम करे।

पीएम ने कहा कि अब हम ऐसे सिस्टम की तरफ बढ़ रहे हैं, जिसमें परफॉर्मेंस, पारदर्शिता और डिलीवरी पर ज्यादा जोर है। नीतियों को जमीन पर उतारना बेहद जरूरी है। पीएम ने कहा, ‘मैं गवर्निंग काउंसिल से अपील करता हूं कि वे ऐसा तंत्र बनाने में मदद करें, जिसमें लोगों का भरोसा भी हो।

पीएम ने गरीबी, बेरोजगारी, सूखा, बाढ़, प्रदूषण, भ्रष्टाचार और हिंसा के खिलाफ मिलकर लड़ने को कहा है। पीएम मोदी ने कहा कि 2024 तक भारत को 5 लाख करोड़ रुपये की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण है, लेकिन इसे निश्चित तौर पर हासिल किया जा सकता है। पीएम ने इस संबंध में राज्यों से जिला स्तर से जीडीपी बढ़ाने के लिए टारगेट सेट करने को कहा है।

देश के कई हिस्सों में सूखे की समस्या पर भी गवर्निंग काउंसिल में पीएम मोदी ने मिलकर काम करने को कहा है। पीएम ने कहा कि हाल ही में बनाया गया जल शक्ति मंत्रालय इसके लिए एक खाका तैयार करेगा। राज्य भी अपने स्तर पर जल संरक्षण और प्रबंधन को लेकर योजना बनाएं।

This post has already been read 12165 times!

Sharing this

Related posts