टेस्ट में पदार्पण के लिए तैयार भारतीय अंपायर नितिन मेनन

नई दिल्ली । राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सीमित ओवरों के क्रिकेट में अंपायरिंग कर रहे भारतीय अंपायर नितिन मेनन टेस्ट में पदार्पण के लिए तैयार हैं। वे अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच 27 नवम्बर से देहरादून में शुरू हो रहे मुकाबले में टेस्ट पदार्पण करेंगे। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(बीसीसीआई) ने सोमवार को यह जानकारी दी। यह पहला मौका होगा जब वे अंतरराष्ट्रीय स्तर के टेस्ट मैच में अंपायरिंग करेंगे।
नितिन के पिता नरेंद्र मेनन भी अंतरराष्ट्रीय अंपायर रह चुके हैं। नितिन 2005 में पहली बार मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ के अंपायर पैनल में आए थे। उन्होंने अंडर-16, अंडर-19, अंडर-23 और लिस्ट-ए मुकाबलों में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने 2006 में बीसीसीआई द्वारा आयोजित ऑल इंडिया अंपायरिंग टेस्ट पास किया और 2007-08 में घरेलू मुकाबलों में अंपायरिंग शुरू की। उन्होंने अभी तक 57 प्रथम श्रेणी मुकाबलों के अलावा, 22 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय, 09 टी-20 अंतरराष्ट्रीय और 40 आईपीएल मुकाबलों में अंपायरिंग की है। 
अंपायर नितिन मेनन ने बीसीसीआई को उनके समर्थन और विश्वास के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा, ‘मेरे आसानी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आने का एक कारण बीसीसीआई के घरेलू ढांचे में मौजूद प्रतिस्पर्धी और पेशेवर माहौल है।’ उन्होंने कहा कि ‘मेरे ऊपर जो विश्वास दिखाया गया मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। मैं टेस्ट क्रिकेट की नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हूं, ताकि मैं आईसीसी एलीट पैनल अंपायर बनने के अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकूं।

This post has already been read 7267 times!

Sharing this

Related posts