नयी दिल्ली । सुपर बाइक बनाने वाली इंडियन मोटरसाइकिल ने नयी एफटीआर 1200 एस को सोमवार को भारतीय बाजार में पेश किया। कंपनी ने नये मॉडल की शोरूम में कीमत 15.99 लाख रुपये रखी है। पोलारीस इंडस्ट्रीज की पूर्ण स्वामित्व वाली इंडियन मोटरसाइकिल ने एफटीआर 1200 एस रेस रेप्लिका को भी भारतीय बाजार में उतारा।
इस मॉडल की कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू हो रही है। इसके अलावा सुपर बाइक बनाने वाली कंपनी ने लीज पर मॉडल की पेशकश के लिए ओरिक्स इंडिया के साथ करार किया है। पोलारीस इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं क्षेत्रीय प्रमुख पंकज दुबे ने संवाददाताओं से यहां कहा, ”हम बाइक चलाने वालों तक इंडियन मोटरसाइकिल की पहुंच को बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं और एफटीआर उस संदर्भ में एक अहम कदम है।” एफटीआर श्रृंखला की मोटरसाइकिल 1,203 सीसी के इंजन के साथ आती है, जो 123 हॉर्सपावर तक की ऊर्जा पैदा करने में सक्षम है।
This post has already been read 7368 times!