इंडियन आइडल के फाइनलिस्ट अभिषेक कुमार ने एयर होस्टेस सिमरन से की सगाई

मुंबई। इंडियन आइडल सीजन 3 के फाइनलिस्ट अभिषेक कुमार ने पटना के होटल पाटलिपुत्र कॉन्टिनेंटल में एयर एशिया की एयर होस्टेस सिमरन आनन्द के साथ सगाई कर ली है और जल्द ही वे दोनों वैवाहिक बंधन में बंधने वाले हैं। दोनों की सगाई धूमधाम से सम्पन्न हुई, जिसमें अभिषेक और सिमरन के परिजन व उनके क्लोज फ्रेंड शामिल हुए। अभिषेक ने कई क्षेत्रीय गीतों, विज्ञापनों, सीरियलों में गाने गाए हैं और हिंदी फिल्म उद्योग में लगभग सभी के साथ काम किया है। उन्होंने संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, चीन, हांगकांग, बांग्लादेश आदि सहित दुनिया भर में 1000 से अधिक लाइव शो किए हैं। उनके गाने रेड चिलीज और धर्मा प्रोडक्शंस के साथ जल्द ही आने वाले हैं। वहीं एयर एशिया में एयर होस्टेस रही सिमरन के साथ अभिषेक का प्रेम विवाह है। शुरुआत में इंटरकास्ट मैरिज के कारण थोड़ी मुश्किलें आईं, लेकिन किसी तरह परिवार को इन दोनों ने राजी कर लिया। अभिषेक और सिमरन दोनों का मानना है विवाह में जाति कभी भी बाधा नहीं होनी चाहिए। उनका मानना है कि  सम्मान, मानवता और विश्वास  किसी भी रिश्ते में सबसे ज्यादा मायने रखती है। सिमरन का गांंव पटेलिया, जिला समस्तीपुर, बिहार में है। वह पटना में जन्मीं और पली बढ़ी, विजाग से स्कूली शिक्षा पूरी की। उन्हें एयर एशिया में एयर होस्टेस के रूप में नौकरी मिली और वर्तमान में पिछले 2 वर्षों से वहां काम कर रही हैं। उनका परिवार पटना के एम्स के पास फुलवारीशरीफ में रहता है।

This post has already been read 5895 times!

Sharing this

Related posts