पुणे : भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां खेले जा रहे पहले एकदिनी मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 318 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने सर्वाधिक 98 रन बनाए। शिखर के अलावा कप्तान विराट कोहली (56), केएल राहुल (नाबाद 62) और क्रुणाल पांड्या (नाबाद 58) ने अर्धशतकीय पारियां खेंली।
इस मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने का निमंत्रण दिया। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन की अनुभवी जोड़ी मैदान पर उतरी।
इंग्लैंड के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पहले पावरप्ले में इन दोनों को रन बनाने का मौका नहीं दिया। 10 ओवर में भारत सिर्फ 39 रन ही बना पाया। 16वें ओवर में 64 के कुल स्कोर पर 42 गेंद पर 28 रन की पारी खेलकर रोहित शर्मा विकेट के पीछे जोस बटलर को कैच दे बैठे। शिखर धवन ने एक छोर को संभाले रखा और 68 गेंद पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतक पूरा किया।
इसके ठीक बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपने वनडे करियर का 61वां अर्धशतक बनाया। 50 गेंद पर 6 चौके की मदद से उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया। कोहली 33वें ओवर में 169 के कुल स्कोर पर 56 रन बनाकर मार्कवुड की गेंद पर मोइन अली को अपना कैच दे बैठे। 187 के कुल स्कोर पर भारत का तीसरा विकेट श्रेयस अय्यर के रूप में गिरा। श्रेयस 6 रन बनाकर वुड की गेंद पर सब्सीट्यूट फील्डर लियाम लिविंगस्टोन को कैच दे बैठे।
39वें ओवर में शिखर धवन 197 के कुल स्कोर पर 98 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें बेन स्टोक्स ने आउट किया। 205 के कुल स्कोर पर भारत को पांचवां झटका हार्दिक पांड्या के रूप में मिला स्टोक्स की गेंद पर वह 1 रन पर विकेट के पीछे कैच दे बैठे। इसके बाद केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या ने 57 गेंदों पर 112 रन की नाबाद साझेदारी कर भारतीय टीम का स्कोर 317 रनों तक पहुंचाया। इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स ने 3 और मार्क वुड ने 2 विकेट लिया।
This post has already been read 6145 times!