नई दिल्ली। भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने रविवार को बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद इरशाद के निधन पर दु:ख जताया है। 91 वर्षीय इरशाद का आज ढाका के एक अस्पताल में निधन हो गया।
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने अपने शोक संदेश में कहा है, हमे बांग्लादेश के पूर्व राष्ट्रपति हुसैन मुहम्मद इरशाद के निधन पर गहरा दुःख हुआ। उन्हें लंबे समय तक भारत के साथ विशेष द्विपक्षीय संबंधों और बांग्लादेश में सार्वजनिक कल्याण के लिए उनके योगदान के लिए याद किया जाएगा।
This post has already been read 5696 times!