विश्व में सबसे तेज विकसित अर्थव्यवस्था वाला देश है भारत: गिरिराज

बेगूसराय। भारत की तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था तथा जीडीपी 7.5 हो जाने को लेकर बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकास के पथ पर तेजी से अग्रसर होता जा रहा है। आईएमएफ के डेटा स्रोत के हवाले से उन्होंने कहा है कि आज भारत विश्व में सबसे तेजी से विकसित होने वाली अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है। हम प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अगले पांच वर्षों में पांच ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी वाले लक्ष्य की ओर सतत अग्रसर हैं। विश्व के अग्रणी देशों के बीच हमारी जीडीपी में लगातार वृद्धि इसका जीवंत प्रमाण है। सिंह ने कहा है कि विश्व का जीडीपी 3.6, विकसित अर्थव्यवस्थाएं 2.1, उभर रहा बाजार तथा विकासशील अर्थव्यवस्था 4.6 है। आसियान के पांच देश इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपींस, थाईलैंड एवं वियतनाम का पांच तथा चीन का 6.9 है। जबकि भारत का जीडीपी 7.5 है। यह साबित कर रहा है कि एनडीए सरकार के नेतृत्व में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से विकसित और मजबूत हो रही है।

This post has already been read 13078 times!

Sharing this

Related posts