पूजा समिति युवा दस्ता के अध्यक्ष बने इंदरजीत सिंह

रांची । इंद्रजीत सिंह को पूजा समिति युवा दस्ता के अध्यक्ष बनाया गया है। दुर्गा पूजा, छठ पूजा, दीपावली और काली पूजा को लेकर युवा दस्ता की नई कमेटी सोमवार को गठित की गई। युवा दस्ता के संस्थापक चुन्नू मिश्रा, मौलेश सिंह और डॉ. राजेश गुप्ता उर्फ छोटू की अध्यक्षता में इंदरजीत सिंह युवा दस्ता का अध्यक्ष बनाया गया। प्रिंस झा, सोमनाथ बाउरी, आकाश रजवार और वेद प्रकाश को समिति का उपाध्यक्ष तथा अभिलेख सिंह, प्रणव सिंह, अनीश राज, मन्नू सिंह और रंजन कुमार को महामंत्री बनाया गया है। हटिया प्रभारी आकाश कुमार और आदित्य शर्मा को हटिया प्रभारी और चंदन सिंह को हिनू प्रभारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा सभी क्षेत्रों में प्रभारियों की नियुक्ति की गई है। 

मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल और रांची शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों से जुड़े लोग मौजूद थे। डीएसपी ने कहा कि पर्व-त्योहारों में युवा दस्ता बेहतर काम करता है। उन्होंने पूजा के दौरान दस्ता के सदस्यों को सावधान रहते हुए लोगों को अच्छी सेवा देने का आह्वान किया। अध्यक्ष बनने के बाद इंदरजीत सिंह ने कहा कि उनके क्षेत्र में 52 पूजा पंडाल हैं। हर जगह युवा दस्ता की टीम 24 घंटे सेवा देगी। अभी तक 104 लोगों ने युवा दस्ता की सदस्यता ले ली है। पूजा के समय युवा दस्ता की अहम भूमिका रहती है। आम जनता की सेवा के लिए युवा दस्ता हमेशा तैयार रहता है। 

This post has already been read 7286 times!

Sharing this

Related posts