जमशेदपुर । जमशेदपुर पूर्वी से निर्दलीय उम्मीदवार सरयू राय ने कहा है कि मुख्यमंत्री रघुवर दास की हार की संभावना से ही भाजपा के लोग बौखला गए हैं। उनका आरोप है कि चुनाव में मेरा समर्थन करने वाले भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को मतदान के बाद डराया जा रहा है, उन्हें पार्टी से निकालने की धमकी दी जा रही है।
सरयू राय मंगलवार को बिष्टुपुर स्थित अपने आवास पर संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि डरो नहीं ,चुनाव परिणाम जो भी आए, वह उनके साथ हमेशा खड़े रहेंगे। उन्होंने दावा किया कि चुनाव में उन्हें भाजपा, झामुमो, आजसू सहित सभी दलों के लोगों का समर्थन मिला है।
राय ने कहा कि भाजपा को दो चरणों में 33 सीटों पर हुए चुनाव में भारी झटका लग चुका है। इनमें से तीन सीटों पर ही भाजपा जीत पाएगी। भाजपा के 65 प्लस के नारे की हवा निकल गई है। उन्होंने दावा किया कि कोल्हान की 13 सीटों में मुश्किल से एक सीट उसे मिल सकती है। उन्होंने कहा कि पूर्वी में जिस प्रकार ईवीएम को लेकर शंका पैदा हो गई है उसके बाद भी उन्हें जिला प्रशासन पर पूरा भरोसा है कि वह चुनाव आयोग के आदेश का पालन करते हुए पारदर्शिता रखेंगे।
This post has already been read 8519 times!