शिवम ग्रुप ऑफ स्टील कंपनिज के ठिकानों पर आयकर की छापेमारी

गिरिडीह । आयकर विभाग की टीम ने बुघवार को शिवम स्टील एण्ड आयरन ग्रुप के बंगाल और झारखड के दर्जन भर ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरु की है।

बताया जाता है कि आयकर विभाग कोलकाता के उप निदेशक आशीष वर्मा के नेतृत्त्व में 50 से अधिक अधिकारियों का दल कंपनी के गिरिडीह की कई युनिटों में, आवास एंव प्रधान कार्यालय में, कोडरमा फैक्ट्री व कार्यालय में, रानीगंज फैक्ट्री व कार्यालय में एवं कोलकाता के ब्रिटिश इंडिया स्ट्रीट के 20 नम्बर कार्यालय में आयकर वंचना के कागजात खंगाल रहे है।

 बताया जाता है कि सुबह आठ बजे के करीब सभी ठिकानों पर एक साथ छापेमारी शुरु की गयी है। समाचार लिखे जाने तक अधिकारियो ने कुछ भी बताने से इनकार किया। लेकिन माना जा रहा है कि करोड़ो के कर वंचना के मामले को लेकर छापेमारी शुरु की गयी है।

This post has already been read 4801 times!

Sharing this

Related posts