देवघर। स्थानीय रामपुर मोहल्ले में भागवत कथा के आयोजन को लेकर रविवार को कलश यात्रा निकाली गयी। कलश यात्रा में स्थानीय महिला पुरुषों के अलावा आसपास के गांवों के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कलश यात्रा में मुख्य रूप से पूर्व मंत्री सुरेश पासवान और झाविमो महानगर अध्यक्ष विनोद वर्मा शामिल थे। यह कलश यात्रा रामपुर आयोजन स्थल से निकल कर शिवगंगा पहुंची, जहां सैकड़ों की संख्या में उपस्थित महिलाएं और पुरुषों ने कलश में जल भरकर पुनः आयोजन स्थल पहुंचा। जहां भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।
मौके पर पासवान ने कहा कि भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है और आज इस आयोजन को लेकर कलश यात्रा निकाली गई है। इस कलश यात्रा में सैकड़ों धर्मावलंबियों ने शामिल होकर इसको भव्यरूप दिया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपील की कि वह प्रत्येक दिन कथा स्थल पहुंचकर यहां पहुंचे विद्वान महात्माओं के प्रवचन का आनंद लें और जीवन में आत्मसात करें। मौके पर बिनोद वर्मा ने कहा कि आज भागवत कथा की शुरुआत हुई है। यह आयोजन 19 अक्टूबर तक चलेगा और 20 तारीख को हवन के साथ इस कार्यक्रम की पूर्णाहुति की जाएगी।
This post has already been read 6674 times!