फुलर्टन। भारत के एच एस प्रणय और सौरभ वर्मा अपने अपने मुकाबले जीतकर अमेरिकी ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए जहां उनका सामना एक दूसरे से होगा। दूसरी वरीयता प्राप्त प्रणय ने कोरिया के क्वांग ही हियो को 21 . 16, 18 . 21, 21 . 16 से हराया। इससे पहले सौरभ ने युवा लक्ष्य सेन को 21 . 11, 19 . 21, 21 . 12 से मात दी।
This post has already been read 6860 times!