सीमा पर अवैध घुसपैठ तथा मवेशी व फैंसीडिल की तस्करी नाकाम, आठ गिरफ्तार

कोलकाता। भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने अवैध तरीके से घुसपैठ करने वाले आठ बांग्लादेशी नागरिकों को धर दबोचा है। इसके साथ दो सीमाई क्षेत्रों में मवेशियों तथा फैंसीडिल सिरप  की तस्करी की बड़ी खेप को भी जब्त किया गया है। इसके अलावा तीन भारतीय तस्कर भी बीएसएफ के हत्थे चढ़े हैं।
 ये सारी कार्रवाई बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात में  हुई है। गुरुवार सुबह बीएसएफ की ओर से इस बारे में विज्ञप्ति के जरिए जानकारी दी गई है। बताया गया है कि बांग्लादेशी नागरिकों और तस्करों की गिरफ्तारी बॉर्डर आउट पोस्ट टराली और हकीमपुर में हुई है। बांग्लादेशी नागरिकों ने बताया है कि सीमा के उस पार मौजूद दलालों की मदद से वे अवैध तरीके से घुसपैठ कर भारत में घुसे थे। उन्हें स्थानीय थाने के हवाले कर दिया गया है। इसके अलावा 2 लाख 15 हजार 109 रुपये मूल्य के 39 मवेशी भी जब्त किया गया है।
 विज्ञप्ति में बताया गया है कि बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात मालदा, मुर्शिदाबाद, नदिया और उत्तर 24 परगना के सीमाई क्षेत्र में तैनात बीएसएफ जवानों की नजर सीमा पार मवेशी तस्करी की कोशिश कर रहे लोगों पर पड़ी। उन्हें  दबोचने की कोशिश की गई लेकिन अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे लेकिन अपने पीछे जो मवेशी छोड़ गए थे उन्हें जब्त कर लिया गया।

1.42 लाख के फैंसिडिल जब्त
 

मवेशियों के अलावा बीएसएफ के जवानों ने विभिन्न क्षेत्रों से 925 बोतल फैंसीडिल सिरप भी जब्त किया है जिसकी कीमत एक लाख 42 हजार 700 रुपये है। इसी कोशिश में तीन भारतीय तस्करों को भी दबोचा गया है। बीएसएफ की ओर से बताया गया है कि इस वर्ष में अभी तक भारत-बांग्लादेश सीमा पर बीएसएफ की टीम ने 20 हजार 685 मवेशियों को जबत किया है जबकि एक लाख 19 हजार 933 बोतल फैंसीडिल सिरप जब्त किया गया है।

This post has already been read 6931 times!

Sharing this

Related posts