धनबाद । सिंदरी कॉलेज के इग्नू अध्ययन केंद्र द्वारा जुलाई सत्र के विद्यार्थियों के लिए अभिप्रेरणा कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि क्षेत्रीय केंद्र रांची के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. मोतीराम ने संबोधित किया।उन्होंने कहा कि इग्नू एक मेगा विश्वविद्यालय है, जिसमें 35 लाख से अधिक विद्यार्थी हैं। इस विश्वविद्यालय में सामाजिक मांगों के आधार पर नए कोर्स उपलब्ध कराए जाते हैं।
सामान्य तथा व्यवसायिक शिक्षा दोनों की उपलब्धता है। स्नातक, परास्नातक, सर्टिफिकेट तथा डिप्लोमा कोर्स उपलब्ध है। इसमें नौकरीपेशा तथा सामान्य लोगों के लिए शिक्षा की व्यवस्था है। उन्होंने क्षेत्रीय कार्य तथा परीक्षा के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए सभी क्षेत्रों की विस्तृत जानकारी के लिए त्रिस्तरीय सुविधा उपलब्ध है।कार्यक्रम को कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शर्मिला रानी और केंद्र के समन्वयक प्रोफेसर मलिक ने भी संबोधित किया।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ. डीके सिंह ने किया। कार्यक्रम में डॉ. अरविंद कुमार, प्रो. सरफुद्दीन, डॉ. सरोज कुमार सिन्हा, डॉ. सुरेंद्र कुमार, प्रो. नीतू गौरव तथा प्रो. सुमिरन रजक उपस्थित थे।
This post has already been read 6045 times!