आईडीएफसी बैंक को पहली तिमाही में 617 करोड़ का शुद्ध घाटा

मुंबई। आईडीएफसी बैंक लिमिटेड ने 30 जून 2019 को समाप्त वर्ष के ऑडिटेड परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस वित्तीय नतीजों के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का शुद्ध घाटा बढ़कर 61,735.62 लाख रुपये हो गया है। बैंक की ओऱ से बताया गया कि दो कंपनियों को दिए गए कॉर्पोरेट लोन का भुगतान न होने के कारण बैंक को इस तिमाही में नुकसान झेलना पड़ा है। बैंक ने एक हाउसिंग फाइनैंस कंपनी के साथ ही एक फाइनैंसियल सर्विस कंपनी को भारी कॉर्पोरेट लोन दिया था, जिसकी वसूली नहीं हो पाई है। रेटिंग क्रेडिट एजेंसियों ने भी बैंक की साख को कम कर दिया था। बैंक को इस स्ट्रेस लोन के कारण 75 फीसदी निधि की प्रोविजिनिंग करनी पड़ी है। बैंक की ओर से बताया गया कि चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक का शुद्ध घाटा बढ़कर 61,735.62 लाख रुपये हो गया है। जबकि गत वर्ष की समान अवधि में बैंक को 18,154.80 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। तिमाही में बैंक की कुल आय 4,10,357 लाख रुपये रही है, जबकि गत वर्ष की समान अवधि में यह  2,51,987.07 लाख रुपये रही थी। बैंक की ओऱ से बताया गया कि इस वित्त वर्ष में शुद्ध ब्याज आय में इजाफा हुआ है। शुद्ध ब्याज आय बढ़कर 1174 करोड़ रुपये हो गई है, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में बैंक को 1113 करोड़ रुपये ब्याज आय मिली थी। इस तिमाही में बैंक की सकल आय बढ़कर 1485 करोड़ रुपये हो गई है। बैंक की ओऱ से ग्रॉस लोन क्रेडिट इन्वेस्टमेंट के साथ 1,12,558 करोड़ रुपये हो गई है। रिटेल लोन भी 44,642 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। बैंक का होलसेल लोन इस दौरान 52,675 करोड़ रुपये रहा है। इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनैंस घटकर 20322 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान अवधि में यह 21,459 करोड़ रुपये रहा था। बैंक की ओर से तिमाही के ऑडिटेड समेकित वित्तीय परिणाम भी घोषित किए गए हैं। 30 जून 2019 को समाप्त वर्ष के वित्तीय परिणामों के अनुसार इस तिमाही में समूह का समेकित शुद्ध घाटा 61,163.72 लाख रुपये हो गया है, जबकि पिछले साल 19,159.30 लाख रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ था। समूह की बिक्री तथा परिचालन से प्राप्त कुल आय 4,17,718.27 लाख रुपये रही है, जबकि पिछले साल 2,57,696.23 लाख रुपये की आय हुई थी।

This post has already been read 6608 times!

Sharing this

Related posts