नई दिल्ली। भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज इरफान पठान ने संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन में जामिया मीलिया इस्लामिया के कई छात्रों के घायल होने पर चिंता जताई है। भारत के लिये 29 टेस्ट और 120 वनडे खेल चुके पठान ने ट्वीट किया, ‘‘राजनीतिक आरोप प्रत्यारोप तो चलते रहेंगे लेकिन मैं और हमारा देश जामिया मीलिया के छात्रों को लेकर चिंतित है।’’ प्रदर्शनकारियों ने कल न्यू फ्रेंड्स कालोनी में चार बसें और पुलिस की दो गाड़ियां फूंक दी। प्रदर्शन् के दौरान छात्रों, पुलिस और दमकलकर्मियों समेत 60 लोग घायल हुए।
This post has already been read 8161 times!