कमल दूत अभियान की शुरुआत कर हर्षित हूं: मुख्यमंत्री

  • -अभियान का शुभारंभ, कमल दूत हुए रवाना, देंगे योजनाओं की जानकारी
  • -समाज के सभी वर्गों का विकास होगा, तभी उज्ज्वल भारत, उज्जवल झारखण्ड का निर्माण कर सकेंगे

रांची। मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि अंत्योदय का मंत्र देने वाले पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आज से कमल दूत अभियान की शुरुआत कर हर्षित हूं। आप सभी कमल दूतों को धन्यवाद। आप सभी गरीबों की सेवा करने निकल रहे हैं। मुझे विश्वास है कि सरकार की योजनाओं की जानकारी जब आपके माध्यम से सुदूर गांव तक पहुंचेगी तो अंत्योदय यानी समाज के अंतिम व्यक्ति भी योजना से लाभान्वित हो सकेगा। यही पंडित जी और भारतीय जनता पार्टी का सपना है। बुधवार को मुख्यमंत्री दास  कांके विधानसभा के बोड़या में कमल दूत अभियान के शुभारंभ मौके पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि कमल दूत गांव-कस्बों तक जाकर लोगों को राज्य में चल रही विकास योजनाओं की जानकारी देंगे। सरकार की सभी योजनाएं गरीबों को केन्द्रित कर संचालित की जा रही हैं। समाज के सभी वर्गों का विकास होगा, तभी उज्ज्वल भारत, उज्जवल झारखण्ड का निर्माण कर सकेंगे। आज सरकार की योजनाओं का ही प्रतिफल है कि राज्य की महिलाएं 1 रुपये में 50 लाख तक की संपत्ति का निबंधन करा मालकिन बन रहीं हैं। उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना, पेंशन योजना, बहन-बेटियों के लिए शौचालय, बच्चियों के लिए सुकन्या योजना समेत अन्य योजनाएं गरीब, वंचित, पिछड़ों, महिला, युवा के लिए ही तो है, इनके सतत विकास के लिए सरकार कार्य कर रही है।

This post has already been read 7509 times!

Sharing this

Related posts