मुंबई। हुंडई ने आखिरकार अपनी लोकप्रिय कार सैंट्रो का स्पैशल एडिशन भारत में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 5.16 लाख रुपए (एक्स शोरूम) रखी गई है। हुंडई सैंट्रो स्पेशल एडिशन को एनिवर्सरी एडिशन भी कहा जा रहा है। इस कार की बुकिंग देश भर में शुरू कर दी गई हैं और जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी। हुंडई सैंट्रो स्पेशल एडिशन को दो रंगों के विकल्प पोलर वाइट व एक्वा टील में उपलब्ध कराया जाएगा। नए एनिवर्सरी एडिशन मॉडल की कीमत 5.12 लाख रुपये है जबकि इसके ऑटोमेटिक वैरिएंट की कीमत 5.75 लाख रुपये तय की गई है। ये सभी कीमतें दिल्ली में एक्स-शो रूम हैं और दोनों ही कारें ऑटोमेटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स में उपलब्ध है। सैंट्रो का एनिवर्सरी एडिशन इसके स्पोर्ट्स वेरिएंट पर बेस्ड है। बाहर से ज्यादा इसके केबिन में ज्यादा बदलाव किये गये हैं। इसके ब्लैक इंटीरियर के साथ एसी वेंट को ब्लू टच दिए है। इसके अलावा इसके गियर लीवर कंसोल पर भी ब्लू एक्सेंट टच दिया है। कार के बाहर बॉडी पर एनिवर्सरी एडिशन का बैज लगाया गया है। एनिवर्सरी एडिशन में सिर्फ कॉस्मेटिक बदलाव किये गये हैं लेकिन इसके इंजन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। कार में वही 1.1 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया है जो 68बीएचपी की पावर और 99 एनएम का टॉर्क देता है। इसके अलावा ये कार 5 स्पीड ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों ट्रांसमिशन गियरबॉक्स में उपलब्ध है। इसके अलावा सैंट्रो में फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट का भी ऑप्शन मिलता है जोकि इसके मैन्युअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ है।
This post has already been read 6898 times!