पत्नी की गला दबाकर हत्या के आरोप पति गिरफ्तरी

बच्चों ने मां की हत्या की सुनाई आपबीती

हजारीबाग । हजारीबाग जिले के चुरचू प्रखंड के नगड़ी गांव के कृष्णा मेहता को पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। पुलिस ने शव को  पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया।

मृतका के भाई वजीर महतो ने कृष्णा मेहता के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कराया है।  वजीर महतो ने बताया कि उसकी बहन विनीता की शादी 2008 में कृष्णा मेहता से हुई थी। कुछ दिन पहले कृष्णा मेहता बाहर से घर लौटा था। उन्होंने बताया कि बुधवार की रात कृष्णा मेहता की बहन सुनीता ने फोन कर बताया कि भैया भाभी के बीच झगड़ा हुआ है।

इसमें भाभी के नाक एवं कान से खून गिर रहा है। फोन पर जानकारी मिलने के बाद मां एवं परिवार के लोगों के साथ बहन के ससुराल ग्राम नगड़ी पहुंचा तो पाया कि बहन विनीता देवी मृत अवस्था में खटिया पर पड़ी है। मृतका का पुत्र बादल कुमार (10), रोशन कुमार (6) एवं पुत्री प्रियंका कुमारी (8) ने घटना की जानकारी दी। बच्चों ने बताया कि लड़ाई झगड़ा के बाद पिता कृष्णा कुमार मेहता ने मां को मारपीट कर प्लास्टिक की रस्सी गले में डालकर मार दिया।  इस घटना के बाद पिता पुराने घर गोंदवार गए और बुआ सुनीता कुमारी के साथ पुनः वापस आए। वापस आकर बुआ ने बकसा से जमीन का कागजात लेकर रात में ही पुराने घर चले गए।

This post has already been read 8015 times!

Sharing this

Related posts