लॉस एंजेल्स। अमेरिका के दक्षिणी पश्चमी राज्यों ओकलामा से पश्चमी टेक्सास में लाखों लोगों को सोमवार को दिन भर भयंकर तूफ़ान की मार झेलनी पड़ी। सैकड़ों मकानों को क्षति पहुंची है। ओकलामा से पश्च्मी टेक्सास के बीच तूफ़ान से 54 लाख लोग प्रभावित हुए हैं, लेकिन शाम तक किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है। लयुबोक (टेक्सास) से ओकलामा होते हुए दक्षिण पश्चिम में मिसूरी तक 1,20,000 वर्ग मील क्षेत्र में तूफ़ान का प्रभाव रहा।दिन भर आसमान में धूल की परत छाई रही। तूफ़ान की गति 200 मिल प्रति घंटा बताई गई है। लोगों को हिदायत दी गई है कि वे घरों में बेसमेंट में रहे अथवा निचली मंज़िल में। सोमवार दोपहर बाद मेगणम, ओकलामा के पश्चमी और उत्तरी हिस्से में तूफ़ान के कारण फ़सलों को भारी नुक़सान हुआ है। अब ओकलामा में लूसीयन की ओर तूफान बढ़ रहा है। नेशनल मौसम विभाग के अनुसार तूफ़ान सोमवार की शाम दक्षिण पूर्व की ओर बढ़ने लगा है। इसी तरह का एक तूफ़ान छह साल पहले ओकलामा के नॉर्मन और मूरे क्षेत्रों में आया था, जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई थी और अरबों डालर की क्षति हुई थी।
This post has already been read 6945 times!