मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘वॉर’ गांधी जयंती के दिन रिलीज हुई हैं. ये फिल्म रिलीज के बाद से ही ताबड़तोड़ बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ते जा रही है. ‘वॉर ‘ ने पहले दिन लगभग 53.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी. बॉक्स ऑफिस इंडिया डॉट कॉम के मुताबिक, फिल्म तीसरे दिन 21-22 करोड़ रुपये का कारोबार कर चुकी है। इसी के साथ फिल्म के अब तक की कुल कमाई का आंकड़ा 95 करोड़ रुपये के आसपास रहने वाला है। इस फिल्म को पहले 3800 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. ‘वॉर’ ने हिंदी वर्जन के अलावा दक्षिण भाषाओं में भी कुल कमाई के आंकड़ों को मिलाकर 77 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया था। वहीं, उम्मीद लगाई जा रही है कि इस वीकेंड तक फिल्म ‘वॉर’ 120 करोड़ तक कमाई कर लेगी.इस फिल्म ने एक के बाद एक कई रिकॉर्ड्स ध्वस्त किए हैं। बता दें कि फिल्म ‘वॉर’ की कहानी ‘कबीर’ ऋतिक रोशन और ‘खालिद’ टाइगर श्रॉफ की है. फिल्म में हालात कुछ ऐसे बनते हैं कि गुरु और शिष्य एक दूसरे से टकराने को मजबूर हो जाते हैं. बेकाबू गुरु पर नकेल कसने के लिए शिष्य खालिद का इस्तेमाल किया जाता है.अब देखना ये है कि गुरु और शिष्य कि जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कितने रिकॉर्ड तोड़ती है.
This post has already been read 9798 times!