फिल्म ‘हाउसफुल 4’ का दिवाली पर धमाका, 3 दिन में कमाए इतने करोड़

नई दिल्ली। अक्षय कुमार, कृति सेनन, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, कृति खरबंदा और पूजा हेगड़े स्टारर हाउसफुल 4 ने दिवाली के दिन भी खूब कमाई की. यह फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. 25 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने दमदार प्रदर्शन करते हुए तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘सांड की आंख’ और राजकुमार राव की फिल्म ‘मेड इन चाइना’ को बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी टिकने नहीं दिया. बॉक्स ऑफिस इंडिया की वेबसाइट के मुताबिक ‘हाउसफुल 4’ ने तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की. इस फिल्म ने दिवाली के दिन 12.5 से 13 करोड़ रुपये तक की धुंआधार कमाई की. इस हिसाब से फिल्म ने केवल तीन दिनों में ही 49 से 50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं बता दें, अक्षय कुमार की फिल्म ‘हाउसफुल 4’ ने पहले दिन 19 से 20 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जिसके बाद यह हाउसफुल सीरीज में अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई. लेकिन कमाई से इतर फिल्म ‘हाउसफुल 4’ समीक्षकों का दिल जीतने में कामयाब नहीं रही है. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ‘हाउसफुल 4’को केवल डेढ़ स्टार तो दिए ही हैं, साथ ही इस मूवी को ‘हाउसफुल’ सीरीज की सबसे कमजोर फिल्म बताई है. ट्वीट के अनुसार फिल्म लोगों को हंसाने के लिए तो पूरी ताकत लगाती है, लेकिन इसका खराब डायरेक्शन और ओवर द टॉप परफॉर्मेंस फिल्म को ले डूबा. ‘हाउसफुल 4’ की कहानी 1419 के सितमगढ़ की है, जहां अक्षय, बॉबी, रितेश, कृति, पूजा और कृति एक दूसरे से प्यार करते हैं, लेकिन कुछ वजहों से ये जुदा हो जाते हैं. छह सौ साल बाद तीनों जोड़े पुनर्जन्म लेते हैं, और इसके बाद फिर शुरू होती है हाउसफुल टाइप कन्फ्यूजन. कपल्स का मिस मैच और एक के बाद एक ढेर सारे कैमियो. कुल मिलाकर हाउसफुल 4 को पहले तीन पार्ट की तर्ज पर ही गढ़ने की कोशिश की गई है.

This post has already been read 6418 times!

Sharing this

Related posts