मेदिनीनगर। पलामू जिले के मेदिनीनगर के सतबरवा थाना क्षेत्र बकोरिया में मंगलवार को भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार की तीन महिलाओं की मौत हो गई। परिजन गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल लेकर जा रहे थे।
जानकारी के अनुसार लातेहार के मानिका थाना क्षेत्र के बरवइया के रुखसाना नाम की गर्भवती महिला को परिजन आज सुबह स्कॉर्पियो से तुंबागाड़ा अस्पताल लेकर जा रहे थे।
इसी दौरान स्कॉर्पियो ने रोड पर खड़े ट्रैक्टर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कॉर्पियो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो महिलाओं ने रिम्स ले जाने के दौरान दम तोड़ा। मृतकों में रुखसाना, हमीदा बीबी और घर में काम करने वाली अलकरिया देवी शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि पलामू में पिछले तीन दिनों में तीन बड़े हादसे हुए हैं जिसमें तीन परिवारों के सिर्फ महिलाओं की ही मौत हुई है। तीन दिनों में अब तक आठ महिलाओं की मौत हो चुकी है।
This post has already been read 6961 times!