नई दिल्ली : देश में कोरोना के नए मामलों की संख्या ढाई लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2 लाख 61 हजार 500 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ देश में अबतक कोरोना के कुल 1,47,88,109 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 1501 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,77,150 तक पहुंच गई है।
रविवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 18,01,316 एक्टिव मरीज हैं। राहत की बात है कि कोरोना से अबतक 1,28,09,643 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि देश का रिकवरी रेट 86.62 प्रतिशत हो गया है।
पिछले 24 घंटे में 15 लाख से अधिक टेस्टदेश में पिछले 24 घंटे में 15 लाख से अधिक कोरोना के टेस्ट किए गए हैं। आईसीएमआर के मुताबिक 17 अप्रैल को 15,66,394 टेस्ट किए गए। अबतक देश में कुल 26,65,38,416 टेस्ट किए जा चुके हैं।
This post has already been read 3672 times!