नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष एवं गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार सुबह आठ बजे दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से ‘सेवा सप्ताह’ की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने एम्स के जनरल वार्ड में भर्ती बच्चों को फल बांटे और परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता अभियान को बढ़ावा दिया। उनके साथ पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राज्यसभा सदस्य विजय गोयल और विजेन्द्र गुप्ता ने भी एम्स परिसर में सफाई की।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर के अवसर पर 14 से 20 सितम्बर तक भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सेवा सप्ताह मना रही है। सेवा सप्ताह के दौरान भाजपा ने तीन संकल्प ‘स्वच्छता ही सेवा’, ‘सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्ति’ और ‘जल संरक्षण और संवर्धन’ के तहत लोगों को जागरूक करने का लक्ष्य रखा है।
This post has already been read 6601 times!