रांची। विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल सहित अन्य हिंदू संगठनों के नेताओं ने रांची के नवनिर्वाचित सांसद संजय सेठ को मंगलवार को उनके आवास पर गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। साथ ही सांसद के उज्जवल भविष्य की कामना की और रांची लोकसभा में ज्यादा से ज्यादा विकास पर जोर देने का आग्रह किया। इस मौके पर सांसद ने संगठन के लोगों को विश्वास दिलाया कि रांची की जनता ने जिस विश्वास से उन्हें चुना है, उसपर पूरी तरह से खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि रांची का हर क्षेत्र में विकास होगा। इस अवसर पर राजकिशोर, प्रकाश चंद्र सिन्हा, गिरजा शंकर पांडे, हेमंत मोहंती सहित कई लोग मौजूद थे।
This post has already been read 6622 times!