सिलीगुड़ी । सिलीगुड़ी हिंदु सभ्य समाज ने राममंदिर निर्माण के लिए चांदी की एक ईंट बनवा कर अयोध्या भेजने का निर्णय किया है। यह जानकारी मंगलवार को पत्रकार सम्मेलन में हिंदु सभ्य समाज के चेयरमैन आदित्य कुमार सोनी ने दी।
उन्होंने बताया कि इस ईंट पर हिंदु सभ्य समाज सिलीगुड़ी और जय श्रीराम लिखा होगा। उन्होंने शहर के लोगों से इसके लिए उदारता से दान करने की अपील की है। सोनी ने बताया कि रामनवमी तक यह ईंट तैयार हो जाएगी। इसका वजन अभी तय नहीं है।
This post has already been read 6549 times!