क्लांदो )। भारत की स्टार महिला धावक हिमा दास ने अपना स्वर्णिम अभियान जारी रखते हुए क्लांदो मेमोरियल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के 200 मीटर स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
हिमा का दो सप्ताह में यह तीसरा स्वर्ण पदक है। हिमा ने शनिवार को 23.43 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वही, मोहम्मद अनस ने 400 मीटर रेस में 45.21 सेकेंड के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया।
बता दें कि इससे पहले हिमा ने चार जुलाई को पोजनान एथलेटिक्स ग्रां प्री में 200 मीटर रेस में 23.65 सेकेंड का समय निकालर सोना जीता था। इसके अलावा उन्होंने पोलैंड में आयोजित कुट्नो एथलेटिक्स मीट में महिलाओं के 200 मीटर में स्वर्ण पदक हासिल किया था। हिमा ने यह पदक 06 जुलाई को जीता था।
This post has already been read 6497 times!