रांची । झारखंड में स्वतंत्रता दिवस को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के एडवाइजरी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा सभी राज्यों में अलर्ट जारी करने के बाद झारखंड पुलिस ने यह कदम उठाया है।
15 अगस्त के मद्देनजर आंतकी, नक्सली अप्रिय घटना को अंजाम दे सकते है। ऐसे में नक्सल प्रभावित इलाकों में विशेष सर्तकता बरतने को कहा गया है। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
पुलिस मुख्यालय की ओर से राज्य के सभी एसपी को विशेष सर्तकता बरतने का निदेश दिया गया है। साथ ही असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का भी निदेश दिया गया है। राज्य पुलिस प्रवक्ता आशीष बत्रा ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर पूरे राज्य में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। नक्सल इलाकों में सर्च अभियान को तेज कर दिया गया है। एयरपोर्ट, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर विशेष चौकसी बरती जा रही है।
This post has already been read 10470 times!