रांची। अयोध्या मामले पर शनिवार को सुप्रीम कोर्ट के आने वाले फैसले को लेकर राजधानी रांची सहित पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया गया है। चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पुलिस मुख्यालय की ओर से एसएसपी और एसपी से कहा गया है कि सभी संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी और वीडियोग्राफी की व्यवस्था करें। उपद्रव करने वालों की वीडियोग्राफी करें ताकि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सके। रांची सहित अन्य जिलों में भी पुलिस के जवान सुबह से ही फ्लैग मार्च कर रहे हैं। अल्बर्ट एक्का चौक से लेकर सभी चौक चौराहे पर पुलिस के जवानों से भरे हुए हैं। अयोध्या पर आने वाले फैसले को लेकर पुलिस और प्रशासन की विशेष सक्रियता देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर पुलिस का विशेष नजर है। हर एक व्हाट्सएप ग्रुप और फेसबुक के पोस्ट पर पुलिस की पैनी नजर है। आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। एसएसपी अनीश गुप्ता ने बताया कि सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया है कि वह पीसीआर और टाइगर मोबाइल को जिस क्षेत्र में भी जरूरत हो वहां तुरंत इस्तेमाल करें ।इसके अलावा हाईवे पेट्रोलिंग से भी समन्वय बैठा कर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। कंट्रोल रूम के जरिए पल पल की जानकारी एसएसपी ले रहे हैं।
This post has already been read 7255 times!