रांची । भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता दीनदयाल बर्णवाल ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पूरा विपक्ष मिलकर भी दहाई अंक पार नहीं कर पाएगा और केंद्र की तरह राज्य में भी विपक्षी दल के नेता की सीट खाली रहने वाली है।बर्णवाल ने सोमवार को कहा कि आगामी चुनाव में जनता भ्रष्टाचार से लिप्त विपक्ष को पूरी तरह खारिज करेगी।
उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन इसबार दोनों सीटों से चुनाव हारेंगे क्योंकि विकास का वादा कर क्षेत्र में जाने से भी डरते रहे हेमंत सोरेन। बरनवाल ने कहा कि हेमंत सोरेन पूरी तरह क्षेत्र से कट गए हैं और विकास उनके एजेंडा से बाहर हो गया है। 14 महीने की सरकार में उन्होंने सिर्फ भोग विलास में बिताया, ऐसे में भय होना स्वाभाविक है और उसी भय के कारण हेमंत सोरेन दो जगहों से चुनाव लड़ रहे हैं।
This post has already been read 5196 times!