नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट ने सुदर्शन टीवी के यूपीएससी जिहाद कार्यक्रम पर सुनवाई होली के बाद के लिए टाल दी है। फिलहाल सुप्रीम कोर्ट ने कार्यक्रम के प्रसारण पर रोक लगा रखी है।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने अपने जवाब में कहा है कि अब तक के एपिसोड में कई बातें अरुचिकर हैं और सांप्रदायिकता को बढ़ावा देने वाली हैं। मंत्रालय ने कहा है कि उसने आगे के एपिसोड के लिए चैनल को आगाह किया है कि वह किसी समुदाय के प्रति अपमानजनक और भड़काऊ बातें न दिखाए।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने 5 अक्टूबर, 2020 को सुप्रीम कोर्ट को बताया था कि चैनल ने उनके नोटिस का जवाब दिया है। इसे अंतर-मंत्रालयी कमेटी को भेज दिया गया है। 23 सितंबर, 2020 को जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा था कि चूंकि मामला हमारे पास लंबित है, इसलिए सरकार चैनल को जारी कारण बताओ नोटिस पर फैसले लेने से पहले हमें जानकारी दे।
This post has already been read 5136 times!