सेंसेक्स-निफ्टी में शुरुआती कारोबार में तेजी

मुंबई। सकारात्मक घरेलू रुख के बीच एचडीएफसी, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर में तेजी से बीएसई का सेंसेक्स बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में 90 अंक बढ़कर 40,560.41 अंक पर पहुंच गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 90.63 अंक यानी 0.22 प्रतिशत बढ़कर 40,560.41 अंक पर चल रहा है। एक समय, सेंसेक्स 200 से ज्यादा अंक की छलांग लगाकर 40,676 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था।

इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 16.20 अंक यानी 0.14 प्रतिशत चढ़कर 11,982.25 अंक पर पहुंच गया। सेंसेक्स की कंपनियों में इंडसइंड बैंक, एसबीआई, आईटीसी, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज और बजाज फाइनेंस में 2.60 प्रतिशत की तेजी आई। वहीं, टाटा स्टील, वेदांता, ओएनजीसी, हीरो मोटोकॉर्प, टाटा मोटर्स, येस बैंक में 3.22 प्रतिशत तक की गिरावट आई।

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स बुधवार को 221.55 अंक की बढ़त के साथ 40,469.78 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। सरकार ने अटकी परियोजनाओं में फंसे मकान खरीदारों और रीयल एस्टेट कंपनियों को बुधवार को बड़ी राहत देने की घोषणा की। केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने अटकी पड़ी 1,600 आवासीय परियोजनाओं को पूरा करने के लिये 25,000 करोड़ रुपये का कोष स्थापित करने का निर्णय किया है। विशेषज्ञों के मुताबिक, सरकार की ओर से रीयल एस्टेट क्षेत्र के लिए किए गए उपायों का उद्योगों पर सकारात्मक असर होगा। इसके अलावा, कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजों और लगातार विदेशी पूंजी के निवेश से बाजार में तेजी आई है।

This post has already been read 8545 times!

Sharing this

Related posts