नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्लोबल डिपॉजिटरी रिसीट्स (जीडीआर) को लग्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज से हटा लिया है। बैंक ने मंगलवार को जानकारी दी कि बहुत कम पैमाने पर कारोबार के चलते उसने यह फैसला किया है। एचडीएफसी बैंक ने शेयर बाजारों को जानकारी दी, ”…इस तरह 15 जुलाई, 2019 से लग्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज में जीडीआर के तहत कारोबार नहीं होगा।” इससे पहले अप्रैल में बैंक ने सूचित किया था कि जीडीआर की कम संख्या को देखते हुए बैंक के निदेशक मंडल ने लग्जमबर्ग स्टॉक एक्सचेंज में जीडीआर कार्यक्रम को खत्म करने एवं 22 जीडीआर को हटाने को अपनी मंजूरी दे दी है।
This post has already been read 5699 times!