HCG कैंसर अस्पताल में टी लिंफोब्लास्टिक लिंफोमा कैंसर से ग्रसित बच्चे का सफल इलाज।

Ranchi: रांची के HCG अब्दुर्रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल में एक 7 वर्षीय बच्चा सांस में तकलीफ की शिकायत के साथ आया। अस्पताल में डॉ अभिषेक कुमार ने जांच में पाया कि बच्चे का ऑक्सीजन की मात्रा भी काफी कम है। बच्चे के सीने का एक्स रे करने पर पता चला कि उसके सीने के भीतर मांस का टुकड़ा बढ़ा हुआ है, जो हृदय और फेफड़े पर दबाव बना रहा है, जिसके कारण बच्चे को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। बच्चे के फेफड़े में पानी भी भर था।
जांच करने पर बच्चे में टी लिंफोब्लास्टिक लिंफोमा नामक कैंसर पाया गया।
बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आईसीयू में भर्ती किया गया और कीमोथेरेपी दिया गया। 2 दिन की इलाज के बाद बच्चे को icu से निकल दिया गया। बच्चे की हालत अब बेहतर है, और चिकित्सक की मानें तो मेडिकल कोर्स पूरी होने के बाद आशा है कि जल्द ही वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगा। बच्चे को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
आपको बता दें कि डॉ अभिषेक कुमार झारखंड के एकमात्र बाल कैंसर विशेषज्ञ हैं, जो वर्तमान में रांची के HCG अब्दुर्रज्जाक अंसारी कैंसर अस्पताल में पीडियाट्रिक ऑनकोलॉजी कंसल्टेंट के पद पर कार्यरत हैं।

This post has already been read 19 times!

Sharing this

Related posts