हजारीबाग : हजारीबाग जिला के कटकमसांडी प्रखंड के गदोखर में नहाने के लिए गदोखर के बलीबांध तालाब में गए पांच बच्चों की मौत हो गई। बताया जाता है कि एक बच्चा नहाने के क्रम में डूब रहा था, उसी को बचाने के लिए 4 बच्चियां गई और सभी डूब गए। जानकारी मिलते ही तालाब किनारे मौजूद परिजनों ने हो-हल्ला करना शुरू किया, लेकिन जब तक इन बच्चों को बचाने के लिए लोग पहुंच पाते तब तक बच्चों बच्चों की मौत हो गई थी। सूचना मिलते ही ग्रामीण सभी को लेकर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे, लेकिन चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। इस घटना को लेकर गदोखर के साथ साथ पूरे प्रखंड व जिला में गम का माहौल व्याप्त है। परिजनों का शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रो रो कर बुरा हाल है। घटना के संबंध में संजय पासवान ने बताया कि एक बच्चा नहाने के क्रम में डूब रहा था। इसी क्रम में उसे बचाने के लिए अन्य बच्चिया गई और सभी डूब गई, जिससे उनकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि तालाब का गहरीकरण पिछली बार करवाया गया है, लेकिन गहरीकरण ठीक ढंग से नहीं हुआ है। इस कारण अंदर पानी की गहराई का पता नहीं चलता है। यही घटना का कारण है। इधर, कटकमसांडी के अंचल अधिकारी अनिल कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 5 बच्चों की डूबने से मौत हुई है। उन्होंने कहा कि आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप परिजनों को सहायता दी जाएगी। इस घटना ने हजारीबाग के लोगों को हिला कर रख दिया है। शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में अभी भी लोगों की भारी भीड़ लगी हुई है।
This post has already been read 3953 times!