उग्रवादियों का मंसूबा विफल, भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद

रांची। पुलिस ने आगामी विधानसभा चुनाव के पूर्व उग्रवादियों के विध्वंसक मंसूबे को विफल करते हुए सर्च अभियान में हथियारों का जखीरा बरामद किया है। बरामद सामानों में 303 बोर की 96 गोलियां, 5.56 बोर की 45 गोलियां, छह मीटर कोडेक्स वायर, पांच-पांच किलो का तीन केन बम, 100 पीस इलेक्ट्रानिक डेटोनेटर, छह पीस बुस्टर, दो स्ट्रील डम, वर्दी, पीट्ठू, स्टील प्लेट, नक्सल साहित्य शामिल हैं।     

एसपी वाईएस रमेश ने सोमवार को बताया कि अगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दुमका जिले के काठीकुंड और गोपीकांदर  थाना क्षेत्र के चंद्रमाली, बाकीजोड़, कुरचो और  पोखरिया जंगल में उग्रवादियों के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी का नेतृत्व एएसपी अभियान रतिन्द्र चंद्र मिश्रा कर रहे थे। टीम में एसएसबी तथा जिला बल के जवान शामिल थे। 

एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि उग्रवादी जोनल कमांडर विजय दा उर्फ नंदलाल मांझी ने अपने दस्ते के सक्रिय सदस्यों सुधीर किस्कु, निशिकांत, देवा देहरी, पतरस देहरी सहित अन्य छह-सात उग्रवादियों के साथ विधानसभा चुनाव में आंतक फैलाने के लिए हथियारों का जखीरा मंगाया है। सर्च के दौरान हथियारों का जखीरा बरामद किया गया।

This post has already been read 6714 times!

Sharing this

Related posts