हरियाणा के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बुधवार को यहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से शिष्टाचार भेंट की। शपथ ग्रहण के बाद प्रधानमंत्री से उनकी यह पहली मुलाकात है। मनोहर लाल ने रविवार को दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। शपथ ग्रहण के बाद वह नई दिल्ली में  हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। वह अब तक राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा से शिष्टाचार भेंट कर चुके हैं। प्रधानमंत्री के विदेश दौरे पर रहने के कारण वह उनसे मुलाकात नहीं कर सके थे। मोदी अपने दो दिवसीय सऊदी अरब के दौरे से बुधवार को ही लौटे हैं। मुख्यमंत्री ने उनसे मुलाकात कर उन्हें राज्य की मौजूदा स्थिति से अवगत कराया। उल्लेखनीय है कि 4 नवंबर से हरियाणा विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। इसमें विधायकों को शपथ दिलाने के अलावा स्पीकर का चुनाव भी किया जाएगा। मनोहर लाल ने इस संबंध में मंगलवार को नई दिल्ली में ही कैबिनेट की बैठक बुलाई थी। इसमें किसानों को पराली की समस्या से निपटने के लिए डी कंपोजर दवाई पर सब्सिडी देने और धान के एक-एक दाने की खरीद करने का निर्णय लिया गया था। इसके अलावा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए हरियाण टेट पेपर के लिए सेंटर को 50 किलोमीटर के दायरे में रखने पर निर्णय लिया गया था।

This post has already been read 10973 times!

Sharing this

Related posts