नई दिल्ली। तीस हजारी कोर्ट ने दिल्ली के फिल्मिस्तान स्थित अनाज मंडी में बीते आठ दिसम्बर को हुए अग्निकांड के मामले में फैक्टरी मालिक रेहान, मैनेजर फुरकान और सह-मालिक मोहम्मद सोहेल को 14 जनवरी,2020 तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। आठ दिसम्बर को एक फैक्टरी में आग लगने के बाद 43 लोगों की जान चली गई थी। पिछले नौ दिसम्बर को कोर्ट ने दिल्ली के फिल्मिस्तान की अनाज मंडी में हुए अग्निकांड के मामले में तीस हजारी कोर्ट ने फैक्ट्री मालिक रेहान और मैनेजर फुरकान को 23 दिसम्बर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेजा था। उल्लेखनीय है कि फिल्मिस्तान के अनाज मंडी में एक मकान में चल रही फैक्टरी में बीते आठ दिसम्बर को आग लग गई थी, जिसमें 43 मजदूरों की मौत हुई थी। मामले में पुलिस ने फैक्टरी के मालिक रेहान और मैनेजर फुरकान को गिरफ्तार किया था।
This post has already been read 5898 times!
