पहले चरण में 13 सीटों के लिए 189 उम्मीदवार:मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

रांची। राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने कहा कि झारखंड विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 13 सीटों पर 30 नवंबर को मतदान होना है। इनमें चतरा (एससी), गुमला (एसटी), बिशुनपुर (एसटी), लोहरदगा (एसटी), मनिका (एसटी), लातेहार (एससी), पांकी, डाल्टेनगंज, विश्रामपुर, छत्तरपुर (एससी), हुसैनाबाद, गढ़वा और भवनाथपुर शामिल हैं। इन 13 सीटों के लिए कुल 3906 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 231 मतदान केंद्र शहर औऱ 3675 मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में हैं। इन मतदान केंद्रों पर कुल 37,83,055 मतदाता मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 19,81,694 पुरुष औऱ 18,01,356 महिला और थर्ड जेंडर के पांच मतदाता है। इसके अलावा 1,05,822 नए मतदाता (18-19 साल के) पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।  नए मतदाताओं में 57,687 पुरुष, 48135 महिला मतदाता हैं।

 सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार भवनाथपुर सीट सेसबसे कम 9 उम्मीदवार चतरा से

चौबे ने बताया कि पहले चरण में जिन 13 सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा, उसमें सबसे ज्यादा 28 उम्मीदवार भवनाथपुर सीट से है, जबकि सबसे कम 9 उम्मीदवार चतरा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा गुमला (एससी) सीट से 12, बिशुनपुर (एसटी) सीट से 12, लोहरदगा (एसटी) सीट से 11, मनिका (एसटी) सीट के लिए 10, लातेहार (एससी) सीट के लिए 11, पांकी सीट के लिए 15, डाल्टेनगंज सीट के लिए 15, विश्रामपुर सीट के लिए 19, छतरपुर (एससी) सीट के लिए 12, हुसैनाबाद सीट के लिए 19 औऱ गढ़वा सीट के लिए 16 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इस तरह इस चरण में 189 अभ्यर्थी चुनाव लड़ रहे हैं।

चतरा में 9 उम्मीदवार, 475  मतदान केंद्रों पर 3,72,433 मतदाता डालेंगे वोट

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि चतरा विधानसभा सीट के लिए 9 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट के लिए कुल 475 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें शहरी इलाके में 43 औऱ ग्रामीण इलाके में 432 मतदान केंद्र हैं। इन मतदान केंद्रों पर कुल 3,72,433 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1,95,090 पुरुष, 1,77,341 महिला 02 थर्ड जेंडर और 9906 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं।

गुमला में 12 उम्मीदवार, 313 मतदान केंद्र और 2,19,874 मतदाता डालेंगे वोट

गुमला विधानसभा सीट के लिए 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट के लिए कुल 313 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । जिसमें शहरी इलाके में 38 औऱ ग्रामीण इलाके में 272 मतदान केंद्र हैं। इन मतदान केंद्रों पर कुल 2,19,874 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1,10,707  पुरुष, 1,09,167 महिला और 4969 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं।

बिशुनपुर सीट के लिए 12 दावेदार, 349 बूथों पर 2,34,401 वोटर्स करेंगे वोट

बिशुनपुर सीट के लिए 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट के लिए कुल 349 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिसमें शहरी इलाके में शून्य औऱ ग्रामीण इलाके में 349 मतदान केंद्र हैं। इन मतदान केंद्रों पर कुल 2,34,401 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1,19,332 पुरुष, 1,15,067 महिला, 2 थर्ड जेंडर और 4090 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं।

लोहरदगा के लिए 11 उम्मीदवार, 324 बूथों पर 2,44,381 वोटर्स करेंगे वोट

लोहरदगा सीट के लिए 11 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 2,44,381 मतदाता करेंगे। इनमें 1,23,658 पुरुष, 1,20,723 महिला औऱ 6206 नए मतदाता हैं। ये मतदाता 324 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इसमें शहरी क्षेत्र में 38 और ग्रामीण क्षेत्र में 286 मतदान केंद्र हैं।

मनिका सीट के लिए 10 उम्मीदवार, 321 बूथों पर 2,37,489 वोटर्स करेंगे वोट

मनिका सीट के लिए 10 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट के लिए 321 मतदान केंद्र हैं। इसमें सभी मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में में अवस्थित हैं। इन मतदान केंद्रों पर कुल 2,37,489 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1,21, 215 पुरुष, 1,16,274 महिला और 7146 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं।

लातेहार में 11 उम्मीदवार, 358 मतदान केंद्रों पर 2,69,478 मतदाता डालेंगे वोट

लातेहार विधानसभा सीट के लिए 11 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट के लिए कुल 358 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें  शहरी इलाके में 19 औऱ ग्रामीण इलाके में 339 मतदान केंद्र हैं। इन मतदान केंद्रों पर कुल 2,69,478 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1,38,914 पुरुष, 1,30,564 महिला और 8467 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं।

पांकी सीट के लिए 15 उम्मीदवार, 326 बूथों पर 2,66,406 वोटर्स करेंगे वोट

पांकी सीट के लिए 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट के लिए कुल 326 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इनमें  सभी मतदान केंद्र ग्रामीण इलाके में अवस्थित हैं। इन मतदान केंद्रों पर कुल 2,66,406 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1,40,984 पुरुष, 1,25,421 महिला, थर्ड जेंडर के 1 और 5819 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं।

डालटेनगंज सीट के लिए 15 उम्मीदवार, 426 बूथों पर 3,45,817 वोटर्स करेंगे वोट

डालटनगंज सीट के लिए 15 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट के लिए कुल 426 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें शहरी क्षेत्र में 69 औऱ ग्रामीण क्षेत्र में 357 मतदान केंद्र हैं। इन मतदान केंद्रों पर कुल 3,45,817 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1,81,720 पुरुष, 1,64,097 महिला और 7041 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं।

 विश्रामपुर सीट के लिए 19 उम्मीदवार, 367 बूथों पर 3,08,622 वोटर्स करेंगे वोट

विश्रामपुर सीट के लिए 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट के लिए कुल 367 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें  शहरी क्षेत्र में 20 औऱ ग्रामीण क्षेत्र में 347 मतदान केंद्र हैं। इन मतदान केंद्रों पर कुल 3,08,622 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1,66,473 पुरुष, 1,42,149 महिला और 7504 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं।

 छतरपुर सीट के लिए 12 उम्मीदवार, 335 बूथों पर 2,63,302 वोटर्स करेंगे वोट

छतरपुर सीट के लिए 12 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट के लिए कुल 335 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जो ग्रामीण इलाके में स्थित हैं। इन मतदान केंद्रों पर कुल 2,63,302 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1,38,675 पुरुष, 1,24,627 महिला और 4992 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं।

 हुसैनाबाद सीट के लिए 19 उम्मीदवार, 341 बूथों पर 2,77,421 वोटर्स करेंगे वोट

हुसैनाबाद सीट के लिए 19 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट के लिए कुल 341 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें शहरी क्षेत्र में 21 औऱ ग्रामीण क्षेत्र में 320 मतदान केंद्र हैं। इन मतदान केंद्रों पर 2,77,421 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1,49,750 पुरुष, 1,27,671 महिला और 6909 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं।

 गढ़वा सीट के लिए 16 उम्मीदवार 456 बूथों पर 3,65,427 वोटर्स करेंगे वोट

गढ़वा सीट के लिए 16 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट के लिए कुल 456 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इसमें  शहरी क्षेत्र में 33 औऱ ग्रामीण क्षेत्र में 423 मतदान केंद्र हैं। इन मतदान केंद्रों पर 3,65,427 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 1,93,184 पुरुष, 1,72,243 महिला और 17014 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं।

 भवनाथपुर सीट के लिए 28 उम्मीदवार, 502 बूथों पर 3,78,004 वोटर्स करेंगे वोट

भवनाथपुर सीट के लिए 28 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट के लिए कुल 502 मतदान केंद्र बनाए गए हैं । इसमें शहरी क्षेत्र में 26 औऱ ग्रामीण क्षेत्र में 476 मतदान केंद्र हैं। इन मतदान केंद्रों पर 3,78,004 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें 2,01,992 पुरुष, 1,76,012 महिला और 15,490 नए मतदाता (18-19 साल के) हैं।

This post has already been read 7523 times!

Sharing this

Related posts