रांची। झारखंड सरकार गुमला जिले में वन विभाग के अधिनस्थ पहाड़ों, टोंगरियों व वन
भूमि के साथ-साथ अन्य सार्वजनिक चौक-चौराहों पर अतिक्रमण की जांच करायेगी। राज्य
के भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी ने मंगलवार को विधानसभा में यह घोषणा की।
बाउरी ने भाजपा के शिवशंकर उरांव के एक तारांकित प्रश्न के उत्तर में कहा कि जांच
के बाद अतिक्रमण की पुष्टि होने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा
कि पूर्व में उपायुक्त की रिपोर्ट में कुछ एक चौक-चौराहों पर धार्मिक प्रतीक चिन्ह
क्रॉस लगा पाया गया था लेकिन वन विभाग के अधीनस्थ पहाड़ों, टोंगरियों और वन भूमि में
किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं पाया गया। उरांव ने अपने प्रश्न के माध्यम से सरकार
से यह जानना चाहा था कि गुमला जिले के अधीनस्थ पहाड़ों, टोंगरियों व वन भूमि पर
जगह-जगह एक विशेष धार्मिक समुदाय के लोगों ने प्रतीक चिन्ह गाड़ कर कब्जा कर लिया
है। बाउरी ने झामुमो के रवीन्द्रनाथ महतो के तारांकित प्रश्न के उत्तर में कहा
कि सरकार पंचायत स्तर पर 100 खेल मैदान बनाने जा रही है। उन्होंने कहा कि जामताड़ा
जिला के कुंडहित व नाला प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2008-09 में खेलकूद एवं युवा
कार्य विभाग द्वारा एक-एक स्टेडियम स्वीकृत और निर्मित है। उन्होंने कहा कि बड़े
स्टेडियम निर्माण करने की सरकार की अभी योजना नहीं है।
This post has already been read 7439 times!